Global Surfaces Limited IPO की तारीख, कीमत, जीएमपी व अन्य जानकारी (Global Surfaces Limited IPO Date, Price, GMP and Other Details)

Global Surfaces Limited IPO सब्स्क्रिप्शन के लिए दिनांक 13.03.2023 से 15.03.2023 तक खुलेगा। कंपनी ने शेयर की कीमत ₹133 से ₹140 प्रति शेयर व लॉट साइज 100 शेयर रखी है। इस प्रकार रिटेल निवेशकों के लिए एक एप्लिकेशन की न्यूनतम राशि ₹14,000 रहेगी।

Global Surfaces Limited कीमती पत्थरों की प्रोसेसिंग व क्वार्ट्ज़ बनाने का काम करती है। Global Surfaces Limited की स्थापना 1991 में हुई थी। इसकी दो यूनिट हैं, जो दोनों जयपुर में स्थित हैं। कंपनी का आईपीओ लाने का मुख्य उद्देश्य अपनी सब्सिडियरी कंपनी Global Surfaces FZE को कैपिटल उपलब्ध करवाना है।

Global Surfaces Limited IPO in hindi

Global Surfaces Limited आईपीओ की महत्वपूर्ण तारीखें व विवरण (Important Dates and Details About IPO of Global Surfaces Limited)

शुरू होने की तारीख 13.03.2023
अंतिम तारीख15.03.2023
अलॉटमेंट की तारीख20.03.2023
रिफंड की तारीख21.03.2023
शेयर क्रेडिट होने की तारीख22.03.2023
लिस्टिंग की तारीख23.03.2023
प्रति शेयर कीमत ₹133 से ₹140
लॉट साइज 100 शेयर
फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर
इश्यू साइज ₹154.98 करोड़
रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम राशि ₹14,000

Global Surfaces Limited आईपीओ के सब्स्क्रिप्शन की स्थिति (Global Surfaces Limited IPO Subscription Status)

कैटेगरी सब्स्क्रिप्शन की स्थिति
क्यूआईबी (QIB)0.01 गुना
एनआईआई (NII)0.93 गुना
रिटेल (Retail)0.93 गुना
कुल (Total)0.67 गुना

Global Surfaces Limited आईपीओ का वर्तमान जीएमपी (Global Surfaces Limited IPO Current GMP)

आईपीओ का नाम Global Surfaces Limited
शेयर की कीमत ₹140
जीएमपी ₹15
% जीएमपी 10.71%
अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹155
तारीख व समय 14.03.2023 को 12.15 PM बजे के अनुसार

Also Read: डीसीक्स सिस्टम्स आईपीओ की तारीख, कीमत, जीएमपी व अन्य जानकारी

Also Read: आईपीओ क्या होता है? आईपीओ का उद्देश्य, फायदे, नुकसान, कौन व कैसे निवेश कर सकता है?

अगर आप Global Surfaces Limited कंपनी के इस आईपीओ के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप NSE या BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

1 thought on “Global Surfaces Limited IPO की तारीख, कीमत, जीएमपी व अन्य जानकारी (Global Surfaces Limited IPO Date, Price, GMP and Other Details)”

Comments are closed.