Udayshivakumar Infra IPO Date, Price, GMP and Other Details

Udayshivakumar Infra IPO सब्स्क्रिप्शन के लिए दिनांक 20.03.2023 से 23.03.2023 तक खुलेगा। Udayshivakumar Infra IPO के लिए कंपनी ने शेयर की कीमत ₹33 से ₹35 प्रति शेयर व लॉट साइज 428 शेयर रखी है। इस प्रकार रिटेल निवेशकों के लिए एक एप्लिकेशन की न्यूनतम राशि ₹14,980 रहेगी।

Udayshivakumar Infra Limited सड़क निर्माण के व्यवसाय में है, जिसकी स्थापना वर्ष 2019 में हुई थी। Udayshivakumar Infra राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर स्मार्ट रोड्स बनाने का काम करती है। यह एक ISO सर्टिफाइड कंपनी है और कर्नाटक में स्थित है।

Udayshivakumar Infra IPO Date, Price and GMP

Udayshivakumar Infra IPO Important Dates and Details

शुरू होने की तारीख 20.03.2023
अंतिम तारीख23.03.2023
अलॉटमेंट की तारीख28.03.2023
रिफंड की तारीख29.03.2023
शेयर क्रेडिट होने की तारीख31.03.2023
लिस्टिंग की तारीख03.04.2023
प्रति शेयर कीमत ₹33 से ₹35
लॉट साइज 428 शेयर
फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर
इश्यू साइज ₹66 करोड़
रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम राशि ₹14,980

Udayshivakumar Infra आईपीओ के सब्स्क्रिप्शन की स्थिति

कैटेगरी सब्स्क्रिप्शन की स्थिति
क्यूआईबी (QIB)NA
एनआईआई (NII)NA
रिटेल (Retail)NA
कुल (Total)NA

Udayshivakumar Infra आईपीओ का वर्तमान जीएमपी

आईपीओ का नाम Global Surfaces Limited
शेयर की कीमत ₹35
जीएमपी ₹8
% जीएमपी 22.86%
अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹42
तारीख व समय 15.03.2023 को 12.30 PM के अनुसार

Also Read: डीसीक्स सिस्टम्स आईपीओ की तारीख, कीमत, जीएमपी व अन्य जानकारी

Also Read: Global Surfaces Limited IPO की तारीख, कीमत, जीएमपी व अन्य जानकारी

Also Read: आईपीओ क्या होता है? आईपीओ का उद्देश्य, फायदे, नुकसान, कौन व कैसे निवेश कर सकता है?

अगर आप Udayshivakumar Infra Limited कंपनी के इस आईपीओ के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप NSE या BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।